गेहूं के आटे का लड्डू एक स्वादिष्ट मिठाई है जो हर मौसम में खाई जा सकती है| आप इसे किसी को भी सर्व कर सकते हैं| हर किसी के द्वारा पसंद की जाती है |
तो पेश है गेहूं के आटे का स्वादिष्ट लड्डू बनाने की विधि
सामग्री
- आटा : ३ से ४ कटोरी
- चीनी: 250 ग्राम
- घी : 300 से 500 ग्राम तक
- काजू : १ कटोरी बारिक पिसा हुआ
- बदाम : १ कटोरी बारिश पीसा हुआ
- किशमिश : आधा कटोरी
बनाने की विधि
- सबसे पहले आटे को हम गोल्डन ब्राउन होने तक भून लेंगे
- अब इसके बाद घी को गर्म कर लेना है
- चीनी को बारीक पीस लें
- अब एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें आटा पिसा हुआ चीनी काजू बदाम किसमिस यह सब मिक्स कर ले और इसमें घी डालें और इसे बहुत अच्छे से मसल कर अच्छे से मिक्स कर ले
- अब अपने हाथ से थोड़ा थोड़ा मिक्सचर उठाकर गोल गोल लड्डू बनाएं
तो लीजिए बन गया आपका स्वादिष्ट आटे का लड्डू
इस आर्टिकल को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करें | Download this article as PDF
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई तो इसे लाइक करें शेयर करें और कमेंट करें
Web Title: How to make laddu from wheat Flour
Tags: How to make laddu from wheat Flour, How to make laddu from aata, How to make aata laddu,wheat Flour Laddu, aata laddu, Indian Sweet, Indian dessert, Shobha Tiwari
2,364 total views, 4 views today